वफादार आंसू
दुर्दिन जीवन पल भर में,
मधुवन में,
सुख में,
दुःख में,
मधुर मिलन में,
विछोह में,
आदि से अंत,
मेरे साथी,
सच्चे मित्र बंधू ,
जीवन संध्या में,
अस्ताचल में,
चुका नहीं सकता तेरा,
जीवन भर का ऋण,
फिर पास नहीं कुछ मेरे,
तब,
आंसू ही लुढका कर,
गालों में,
चुकाता हूँ तेरा ऋण,
स्वीकार करना।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें